डीजल लुटेरे पुलिस में मुठभेड़

0 minutes, 1 second Read

 यूपी के जनपद उन्नाव में आज तड़के उन्नाव स्वाट टीम और डीजल लूटेरे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमे तीन लूटेरो को गोली लगी हैं। दरअसल देर रात स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना  मिली कि हाइवे पर डीजल लूटेरे गैंग के लोग किसी घटना के फिराक में हैं। जिसके बाद स्वाट टीम अचलगंज, गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी पुलिस के साथ पकड़ने पहुंचे, पुलिस में आने की भनक लगते ही सभी अपनी इनोवा से भागने लगे। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद त्रिभुवन खेड़ा के पास पुलिस ने लूटेरो की  इनोवा को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरता दिखने पर इन लूटेरो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनोवा सवार तीनो डीजल लूटेरों को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से असलहे बरामद किए हैं। जबकि इनोवा गाड़ी से 8 जरीकेन डीजल भी बरामद हुआ है। सूचना पर उन्नाव एसपी ने मौके का निरीक्षण किया।

 कानपुर लखनऊ हाईवे पर डीजल चोरी करने वालों का गैंग सक्रिय है। जिनकी तलाश जिले की स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस लगातार कर रही थी। देर रात स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर डीजल लूटेरे गैंग के लोग किसी घटना के फिराक में अपनी इनोवा गाड़ी से खड़े हैं। स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अरविंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक अचलगंज राघवन सिंह, चौकी इंचार्ज जाजमऊ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस आने की सूचना मिलते ही इनोवा सवार डीजल लूटेरे भागने लगे। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने लूटेरो को त्रिभुवन खेड़ा के पास चारो तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरता देख इनोवा सवार लूटेरो ने कार के अंदर से ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग होने पर लूटेरे कार से भागने लगे जिसमे सभी को पैर में गोली लगी जबकि एक लूटेरे की कमर में भी गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने सभी को पकड़ा लीग। पुलिस ने घायल लुटेरों से पूछताछ कि तो लुटेरों ने अपना नाम जाजमऊ निवासी सोहेल, शानू व शेरा बताया है। मुठभेड़ में घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने लुटेरों की एक बड़ी कार और कार के अंदर से 8 जरीकेन डीजल बरामद किया है। मुठभेड़ की जानकारी होने पर उन्नाव एसपी अविनाश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ की जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लगातार इस गैंग को लेकर शिकायत मिल रही थी। आज मुखबिर के जरिये सूचना मिलती है और हमारी टीम द्वारा इन्हें घेर लिया जाता है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सभी तीनों बदमाशो को पैर में गोली लगती है जबकि एक बदमाश को कमर में भी गोली लगती है। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इनकी इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है। जबकि अवैध असलहे भी बरामद किए गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *