अमीश देवगन के बयान से जनता में रोष, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अमीश देवगन ने की अभद्र टिप्पणी

0 minutes, 1 second Read
न्यूज़ 18  इंडिया के एंकर मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन का सुल्तान उल हिंद हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह को आक्रांता चिश्ती हमला करने वाला चिश्ती और लुटेरा चिश्ती वीडियो में बोल कर उनकी सख्त तोहीन करते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी की है जिसे देखा व सुना गया है जो कि न्यूज़ 18 इंडिया के वेरीफाइड ट्विटर अकाउंट पर अपलोड है ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाजिरी देते हैं एंकर ने उनकी शान में तोहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों और हिंदुओं की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है।

जिससे भारत समेत दुनिया भर में मुसलमानों में रोष है और उनके करोड़ों मानने  वालों  के दिल में ठेस पहुंची हैं आस्था पर प्रहार करने करने वाले  अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व गिरफ्तार करने की मांग किया  है वही मुजीब अहमद सोनू व कसीम अशरफ ने टांडा कोतवाली को ज्ञापन दिया है मुजीब अहमद सोनू ने कहा कि पूरे विश्व में ख्वाजा के चाहने वाले सभी धर्म से जुड़े लोग मौजूद हैं ।

और अमीश देवगन जैसे लोग धार्मिक आस्था को आधार बनाकर पूरे देश में जहर घोलने का काम करते हैं और पूरे देश की शांति को भंग करते हैं इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कदम उठाना आवश्यक है।

रिपोर्ट: मोहम्मद यूसुफ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *