प्राथमिक विद्यालय में होली और महिला दिवस के लिए रखा गया कार्यक्रम

0 minutes, 0 seconds Read
सुल्तानपुर बल्दीराय आज होली व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर का अंतिम कार्यदिवस था। हम सभी ने मिलकर कुछ विशेष करने के बारे में विचार किया। महिला अध्यापिकाओं संध्या और  संगीता ने सुझाव दिया कि आज विद्यालय की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बालिकाओं के जिम्मे कर देना चाहिए। बस क्या था दिमाग में तमाम घटनाएं घूम घूम कर सामने आने लगी जिसमें बालिकाओं को एक दिन के लिए ज़िले से लेकर थाने ट्रैफिक आदि की व्यवस्था सौंपी गई थी।

इसको ध्यान में रखते हुए आज मीना मंच की अध्यक्ष राधा मौर्या कक्षा 5 को लिखित रूप में आज के लिए प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर की प्रधानाध्यापिका का दायित्व सौंपा गया। प्रधानाध्यापिका राधा ने सभी कक्षाओं के लिए कक्षाध्यापिकाओं के रूप में अनूपा जायसवाल, प्रेम कुमारी, कामिनी, शिवानी तथा सोनी की नियुक्ति की। इन सभी ने सभी प्रार्थना सभा से लेकर, कक्षाओं में उपस्थिति, एमडीएम  तक की व्यवस्था संभाली।

यहां तक कि होली का आयोजन भी प्रधानाध्यापिका राधा से पूछ कर ही शुरू किया गया। आज होली के पूर्व का दिन होने के कारण समयाभाव रहा इसलिए इस प्रक्रिया को आने वाले समय में और बढ़ाया जाएगा। बेटियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए यह प्रयोग छात्रों तथा हम सबके काफी उत्साहवर्धक रहा।
अध्यापक के रूप में बच्चों को देखने के बाद यही सीखने को मिला कि हम कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन बच्चों की मासूमियत और बचपना नहीं भूलना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *