किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया तहसील घेराव

0 minutes, 6 seconds Read
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गाँधी के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस की चल रही ‘ किसान जनजागरण यात्रा ” के तहत मिल्कीपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव किया| किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, अवारा पशुओं से किसानों की  लगातार हो रही फसलों की क्षति के साथ- साथ आये दिन छुट्टा सांड़ से घायल हो रहे।

 किसानों के इलाज का दाम और हाल ही में कटघरा गाँव में हुई किसान नरेंद्र कोरी को 25 लाख का मुआवजा मिले, गन्ना किसानों को उनका बकाया जल्द ही मिले, किसानों का बिजली का बिल माफ और सिंचाई मुफ्त हो समेत किसानों की अन्य माँगों को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील का घेरावकर प्रदर्शन किया , इस मौके पर पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवपूजन पाण्डेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को अपनी माँगों सम्बन्धी ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्माको सौंपा| तहसील घेराव का नेतृत्व कर रहे पीसीसी सदस्य शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि, “आज क्षेत्र का किसान अपनी फसल का उचित दाम न मिलने और अवारा पशुओं से आए दिन हो रहे फसलों के नुकसान से परेशान है लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है।

वह केवल जनता के ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है| ” युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण अब किसानों की जान भी जाने लगी है उन्होंने विगत दिनों कटघोरा ग्राम सभा के किसान नरेंद्र कोरी के परिजनों को ₹2500000 मुआवजा देने की भी मांग की तहसील घेराव में मिल्कीपुर विधानसभा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान बहादुर शुक्ला सुधीर प्रदीप  ओमप्रकाश सिंह  शिव बहादुर दुबे  तेज बली पांडे  गयादीन  रामबली रावत विजय पांडे  दिनेश शुक्ला  राम सुरेश यादव  नीलम कोरी  सुनील कुमार कोरी  शेर बहादुर दुबे  फतेह बहादुर तिवारी  कृष्ण प्रताप पांडे  जगदीश नारायण तिवारी  चंद्र प्रताप मिश्रा अमरीश कौशल  बृजेश रावत  शैलेश शुक्ला एनएसयूआई  सैयद फजले अली  अमरनाथ पांडे अर्शी मोहम्मद बृजेश कुमार राम धीरज अरविंद यादव मोहम्मद नसीम भूखे भूपेंद्र कुमार जम्मल सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।

 |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *