40 दिवसीय किसान जागरण अभियान कांग्रेस कार्यालय ने निकाला गया जुलूस

0 minutes, 1 second Read
 प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 40  दिवसीय किसान जागरण अभियान के क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर सदर लोकसभा सांसद अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को सौंपा उसी क्रम में कांग्रेसियों ने जुलूस के साथ लालगंज सांसद संगीता आजाद के आवास पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा तथा उसे संसद में उठाने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि किसान जागरण अभियान के तहत कांग्रेसजनों ने गांव-गांव घूमकर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं और मांगों के संदर्भ में फार्म भरवाये कांग्रेसजनों को किसानों द्वारा बताया गया कि फसलों का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से किसान परेशान है।

 कर्जमाफी ना होना किसानों को आत्महत्या को मजबूर कर दिया है। आवारा गोवंश से किसान बहुत परेशान हैं। खाद बीज बिजली बिल तथा डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो गई है जिससे किसान परेशान है जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को आवारा गोवंश से मुक्ति दिलाये जाने की आवश्यकता है। अन्यथा उन्हें फसल रखवाली भत्ता दिया जाय। खाद पानी बिजली बीज एवं डीजल किसानों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय किसानों की कर्ज माफी की जाय किसानों को लागत से दुगुना समर्थन मूल्य दिया जाय। पराली निस्तारण के लिए किसानों को सरकार की तरफ से धन उपलब्ध कराया जाय सांसद जी से उम्मीद की जाती है आप अपने स्तर से किसानों की समस्याओं को लोकसभा में उठाकर समाधान में सहयोग देंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *