गोंडा में कोरोना से हुई एक और व्यक्ति की मौत, मचा हाहाकार

0 minutes, 0 seconds Read
गोण्डा जनपद के संक्रमित पाए जाने वाले मरीजो में से एक मरीज की मौत हो गयी।
संक्रमित मरीज का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था।कोरोना पाजिटिव वृद्ध व्यक्ति जिंदगी की जंग हार गए।
अभी तक जनपद में लगभग 4500 संदिग्ध मरीजो की सेम्पलिंग की गई है।जिसमे 107 मरीज कोरोना पोजटिव पाए गए।
इन कोरोना संक्रमितों में से अभी 39 मरीज एक्टिव चल रहे हैं व एक की मौत हो चुकी है।

जिस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है वो 75 वर्षीय एक वृद्ध था जोकि गोण्डा शहर के रानी बाजार का रहने वाला था।
इसका लड़का गैर राज्य से जनपद में आया था।
लड़का भी कोरोना पोजटिव पाया गया था जोकि ठीक हो चुका है।उसी से फैले संक्रमण के चपेट में उसका बाप भी आ गया जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया।
इसके बाद पूरे रानी बाजार को सील कर दिया गया।अब तक तीन कोरोना पोजटिव इस क्षेत्र से निकल चुके हैं।
मृतक के संबंध में सीएमओ ने बताया कि संभवतः कैन्सर की भी समस्या मृतक को थी।

मृतक का शरीर गोण्डा जनपद में न लाकर लखनऊ के गोमतीनगर स्तिथि भैंसा कुंड में अंतिम संस्कार कर दिया गय गया।
वहीं वृद्ध युवक के संक्रमण से हुई मौत से क्षेत्र में भय व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर रानी बाजार सील चौराहे से मार्केट को खोल दिया गया है।

 रिपोर्ट : राम नरायन जायसवाल 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *