सांसद आजम खान से मिलने उनकी बहन बहनोई सीतापुर जिला कारागार पहुंचे कई घंटों बाद जेल प्रशासन ने मुलाकात कराई। सपा नेता आजम खान से जेल में मिलकर लौटी उनकी बहन ने कहा कि जेल के अंदर आजम खान के साथ कैदियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है, वही उनके बहनोई ने बताया की आजम खान मुसलमान हैं इसलिए उनके साथ जेल के अंदर ऐसा बर्ताव हो रहा है।
भाजपा सरकार पर बड़ा सवाल आजम खान से मुलाकात करके बाहर आये बहनोई ने भाजपा सरकार पर लगाये गंभीर आरोप।कहा कि उनके साथ इसलिए ये सब हो रहा है क्योंकि वह एक मुसलमान है।
जब भाजपा सरकार पहले दिन से ही ज्यादती शुरू हुई थी द् सपा पार्टी ने कोई कदम नही उठाया। अब उनका कहना है कि वह सपा के किसे बड़े नेता से नही मिलना चाहते।आजम खान की साली का बयान जेल के अंदर कोई भी स्पेशल व्यवस्थाएं नहीं जेल में कैदियों जैसा बर्ताव होता है।