अम्बेडकरनगर जिले में लाखों के कर्ज में डूबी नगर पालिका

0 minutes, 1 second Read
लाखों के कर्ज में डूबी नगर पालिका , मजिस्ट्रेट की छापे मेरी नदारत हुए ईओ मंडल की ए क्लास की नगर पालिका इस समय 50 लाख से अधिक के कर्ज में डूबी हुई है , तहसील प्रसाशन ने अपने बकाये पैसे के वसूली के लिए आरसी जारी कर नगर पालिका ईओ  की तलाश में छापे मारी सुरु कर दिया है , जिसके आहट से ईओ महोदय नगर पालिका से नदारद हो गए है।

 अम्बेडकरनगर जिले के टांडा नगर पालिका का है , जहां नगर पालिका पर टैक्स के लाखों रुपये बकाये हैं  जिसके लिए टांडा तहसील प्रसाशन ने लंबे समय से आरसी भी जारी कर चुका है , पर नगर पालिका द्वारा अभी तक पैसे की अदायगी नही की गई , जिसके बाद तहसील प्रसाशन नगर पालिका ईओ मनोज कुमार के लिए कई बार नगर पालिका में छापे मारी की जिसकी भनक लगते ही ईओ साहब अपनी आफिस छोड़ नदारत हो गए है , वह एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि वसूली के लिए नगर पालिका में कई बार ईओ के लिए टीम गई थी पर ईओ नही मिले , अगर पैसा नही मिला तो नगर  पालिका के खाते सीज किये जायेंगे और उसके बाद भी वसूली नही होती है तो ईओ मनोज कुमार को गिरफ्तार भी किया जा सकता है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *