ऐंटी रोमियो अभियान के तहत सड़कों पर की गयी चेकिंग…

0 minutes, 1 second Read

आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे,एन्टी रोमियो अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के एन्टी रोमियो अभियान के तहत शहर में चौराहों, बाजार व महिलाओं और लड़कीयो के आने जाने के रास्ते, स्कूल-कालेजो के आसपास बाडी वार्न कैमरे के साथ सघन चेकिंग किया गया। इसी क्रम में मय हमराही कर्मचारी के साथ कुंवर सिंह उद्यान में कई मनचले व आवारा लड़के बैठे थे, वह इधर उधर आने जाने वाले लड़कीयो पर अभद्र टीप्पणी कर रहे । पुलिस टीम वाले को देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे। कुछ भाग गए उसी में से हम दो लड़को को पकड़ लिया गया। जिनका नाम 1-रिजवान पुत्र जकरिया निवासी सिरसा थाना रानी की सराय, 2- इरफान पुत्र गुफरान पता सिरसा रानी की सराय को गिरफ्तार कर लिया गया और धारा 294 IPC मे मुकदमा पंजीकृत कर चलान मा०न्यायालय कर दिया गया है।

ऐंटी रोमियो अभियान के तहत सड़कों पर की गयी चेकिंग…

0 minutes, 1 second Read

आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे,एन्टी रोमियो अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के एन्टी रोमियो अभियान के तहत शहर में चौराहों, बाजार व महिलाओं और लड़कीयो के आने जाने के रास्ते, स्कूल-कालेजो के आसपास बाडी वार्न कैमरे के साथ सघन चेकिंग किया गया। इसी क्रम में मय हमराही कर्मचारी के साथ कुंवर सिंह उद्यान में कई मनचले व आवारा लड़के बैठे थे, वह इधर उधर आने जाने वाले लड़कीयो पर अभद्र टीप्पणी कर रहे । पुलिस टीम वाले को देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे। कुछ भाग गए उसी में से हम दो लड़को को पकड़ लिया गया। जिनका नाम 1-रिजवान पुत्र जकरिया निवासी सिरसा थाना रानी की सराय, 2- इरफान पुत्र गुफरान पता सिरसा रानी की सराय को गिरफ्तार कर लिया गया और धारा 294 IPC मे मुकदमा पंजीकृत कर चलान मा०न्यायालय कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *