दलित छात्रा की पिटाई के बावजूद भी नहीं दर्ज हुआ मुक़दमा ….

0 minutes, 0 seconds Read

आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना थाना दलित छात्रा की पिटाई के बावजूद पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अटहरा गांव निवासी दलित छात्रा नेहा भारती क्षेत्र के मां दुर्गा बालिका इंटर कॉलेज अतरैठ की 12वीं की छात्रा है ।16 नवंबर को छात्रा विद्यालय गई तो विद्यालय के अध्यापकों ने ₹500 के चोरी का इल्जाम लगाकर छात्रा को मारा पीटा ।मारपीट करने वालों में 3 महिला एवं एक पुरुष अध्यापक थे। घटना यहीं नहीं रुकी इन अध्यापकों ने उस छात्रा को नंगा करके बाथरूम में ले जाकर के तलाशी भी ली। मारपीट से भयभीत छात्रा बेहोश हो गई तो विद्यालय से सूचना छात्रा के माँ तक पहुंचाई गई छात्रा की मां जब यहा पहुंची तो ₹500 दे कर के घायल छात्रा को घर ले गई और इलाज कराइए इस संबंध में पीड़ित छात्रा और उसकी मां का आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने के बावजूद स्थानीय अतरौलिया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह घटना पूरी तरह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रही। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। विद्यालय का कहना है कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी। जबकि पीड़िता का कहना है कि इस मामले में विद्यालय द्वारा दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया गया है। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप का कहना है कि बच्ची जिसपर आरोप लगा था उसने आत्मग्लानि के चलते अपने परिजनों से शिकायत की थी जबकि उसको नंगा नही किया गया था ना ही थाने पर कोई शिकायत की गई थी, पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दी थी इसलिए पुलिस तथ्य को जानने के लिए विद्यालय गयी थी दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से सामंजस्य है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *