गणतंत्र दिवस के मौके पर अदबशाला अनवर जलालपुरी के बैनर तले लोगों को किया गया सम्मानित

0 minutes, 0 seconds Read

जलालपुर अम्बेडकर नगर यौमे जम्हूरिया के पुर मसर्रत मौक़े पर अदबशाला अनवर जलालपुरी के बैनर तले राम रहीम मार्केट सराय चौक जलालपुर मे एक मूशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन पूर्व सी एम ओ डॉक्टर आनंद ओझा बस्ती की सदारत मे किया गया जिसमें शाहिद जमाल फ़ैज़ाबादी अफ़जाल टाँडवी जाहिद जाफ़री डॉक्टर जीशान मशहद जलालपुरी तनवीर जलालपुरी मज़हर जमाल महाबली सोनी नवाज़ सिद्दीक़ी कमर जलालपुरी समेत मकामी व बैरूनी शोराए कराम ने यौमे जम्हूरिया की मनसेबत आशार पेश किए हया फात्मा ने उपजिलाधिकारी की आमद पर बेहतरीन नज़्म पेश की इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने अपने बयान मे कहा कि ये मेरी ख़ुशक़िस्मती है की मैं आज अनवर जलालपुरी के वतन मे हूँ उन्होंने कहा कि जब मेरी पोस्टिंग यहाँ नहि हुई थी इस से पहले मैं जलालपुर को सिर्फ़ अनवर जलालपुरी के नाम से ही जानता था इस मौक़े पर उन्होंने अनवर साहब के कुछ शेर भी पढ़े उपजिलाधिकारी जलालपुर व सी डी पी ओ बलराम सिंहकी मौजूदगी मे अवधनामा पत्रकार मोहम्मद मीसम समेत कयी नामचीन हस्तियों को अनवर जलालपुरी राष्ट्रीय सदभावना सम्मान से नवाज़ागया संचालन डाक्टर एस बी सिंह ने किया उक्त अवसर पर हाजी कमर हयात फ़राज़ खान आफ़ताब अहमद प्रोफ़ेसर महबूब आलम तरकेस्वर मिश्र चंद्रिका प्रसाद मास्टर मुनीर अहमद शहकार जलालपुरी समेत भारी तादाद मे लोग मौजूद रहे आख़िर मे अदबशाला अनवर जलालपुरी के रूहें रवा डॉक्टर हसन साईद ने उपस्थित तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *