ग्रामीणों के अकाउंट में मंगाया जा रहा हवाला का पैसा

0 minutes, 0 seconds Read

ग्रामीणों के अकाउंट में मंगाया जा रहा हवाला का पैसा करंट एकाउंट में 50 लाख और सेविंग में पांच लाख तक हो रहे ट्रांसफर, दस प्रतिशत के लालच में फंस रहे ग्रामीण बरेली। ग्रामीणों के अकाउंट में हवाला का पैसा मंगाया जा रहा है। बदले में उनको 10 प्रतिशत रकम देने का लालच दिया जाता है। क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली है कि बहेड़ी और इज्जतनगर में ऑनलाइन ठग लोगों के अकाउंट हैक कर लाखों को रूपए का चूना लगा रहे हैं। शुरूआती जांच में क्राइम ब्रांच को पता चला है कि यह गैंग दोनों जगह ऑफिस बनाकर हवाला का पैसा मंगवा रहा है। हाल ही में एसपी क्राइम रमेश भारतीय को एक युवक ने पुलिस ऑफिस में पेश होकर ऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी दी थी। इस मामले में जांच करने पर पुलिस को पता चला है कि यह गैंग इज्जतनगर के कर्मचारी नगर और बहेड़ी के मोहनपुर में अपना रैकेट चला रहा है। यह गैंग ग्रामीणों को कुछ पैसों का लालच देकर उनके अकाउंट में ५० लाख रुपए तक मंगावा लेता है। यह भनक लगते ही पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन मे ंजुट गई है। एसपी क्राइम ने बताया कि जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करने की तैयारी है। इसके अलावा पुलिस के निशाने पर कई ऑनलाइन ठग आ चुके हैं। पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *