सीएम योगी आदित्यनाथ का माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम जारी, दो शार्प शूटरों का एनकाउंटर

0 minutes, 1 second Read

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का जो प्रण लिया था वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है…. पहले अरबाज और फिर उस्मान को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है… उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के ऊपर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था… उमेश पाल हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल थे जिनमें से दो ढेर हो चुके हैं अब बाकी पांच की तलाश जारी है अब माना यह जा रहा है कि उस्मान के बाद अब अतीक अहमद की बेटे असद की बारी है… बाबा के ऐक्शन से माफियाओं के दिलों में खौफ पैदा हो गया है… विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के सामने कहा था कि जो भी इसमें शामिल है उसे मिट्टी में मिला दूंगा.. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं… इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी सीधे रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं…

यह 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। उमेश की हत्या 24 फरवरी को करीब 7 शूटर्स ने की थी। 7 बैकअप में थे….उस्मान की फायरिंग में एक सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में उस्मान को गोली लगी। पुलिस उसे तुरंत SRN हॉस्पिटल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई….24 फरवरी को जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उस्माम ने उस पर फायरिंग की थी। उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उस्मान पर 50 हजार का इनाम रखा था। उस्मान अतीक गैंग का शार्प शूटर था…चर्चा है कि अतीक गैंग को ज्वाइन करने के बाद धर्म परिवर्तन करके विजय चौधरी से उस्मान बन गया था। हालांकि, एडीजी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है…..

अरबाज और उस्मान ढेर, अब असद की बारी ?

प्रयागराज SOG और पुलिस के मुताबिक, उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा था। वह लालापुर का ही रहने वाला था। यहां SOG की टीम ने घेराबंदी की, तो उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी। बताया जा रहा है कि उसको दो गोली लगी है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई…उधर, सोमवार को प्रयागराज के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को सील कर दिया गया है। सभी 107 कमरों को खाली करा दिया गया है। बता दें कि इसी हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग हुई थी। इस कमरे में सदाकत खान अवैध तरीके से रह रहा था। पुलिस के अनुसार यहां कई तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हॉस्टल को सील कर दिया गया है…

हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल थे

उमेश पाल हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल थे। इनमें से दो का एनकाउंटर कर दिया है। 5 की तलाश की जा रही है। इन पर पुलिस ने इनाम राशि को रविवार को बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दिया था। इनके अलावा, अतीक अहमद, उसकी अशरफ पत्नी शाइस्ता परवीन, उसका भाई अशरफ और उनके बेटे समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। अतीक अहमद अहमदाबाद और अशरफ बरेली की जेल में बंद है। अतीक के बेटे हत्याकांड के बाद से फरार हैं…इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 फरवरी को भी एक बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। दावा किया कि अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। फिर वारदात के बाद वापस चकिया लेकर आया था। 27 फरवरी को सुलेमसराय के नेहरू पार्क के पास अरबाज का एनकाउंटर किया गया था…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *