IND vs PAK: : रविवार को होने वाला है क्रिकेट हिस्ट्री का महामुकाबला

0 minutes, 4 seconds Read

जी हां 28 अगस्त 2022 वो दिन है… जिस दिन दो बड़े धमाके होने जा रहें है…..एक धमाका…. नोएडा शहर में स्थित ट्विन टावर के ढहाने से होगा….जबकि दूसरे धमाके की गूंज….यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से सुनाई देगी….जहा 28 अगस्त को एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमे भिड़ने वाली है….. भले ही एशिया कप का का आगाज….. 27 अगस्त से हो गया हो….लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें 28 अगस्त को होने वाले…. भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर टिकी है…. और टिके भी क्यों ना… क्रिकेट में अब ऐसा मौका बार-बार तो आता नहीं है 

हालांकि एशिया कप शुरू होने से पहले ही दोनों टीमे…. भारत और पाकिस्तान को बड़े झटके लग चुके है…जहां एक ओर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़…. कोरोना संक्रमति होने के चलते… एशिया कप में टीम इंडिया के डगआउट का हिस्सा नहीं होगे…और उनकी जगह बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया की तैयारी की देखरेख करेंगे……वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है..आपको बता दे कि शाहिन अफरीदी को श्रीलंका दौरे पर चोट लगी थी…जिसकी वजह से उन्हें चार से छह हफ्तों का आराम बोला गया है

 हालांकि शहीन अफरीदी का इस टूर्नामेंट से बाहर होना भारतीय टीम के नजरिये से देखा जाए तो एक अच्छी खबर है…. क्योकि वो शाहिन अफरीदि ही थे…जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के  टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था…और भारत को हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी… उन्होंने भारत के तीन टाप के बल्लेबाजों विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इस मैच में आउट किया था….. तो ऐसे में उनका पाकिस्तान की टीम से बाहर होना…. भारत के लिए एक अच्छी खबर है

वही इतिहास पर नजर डाले तो भारत का पलड़ा इस मैच में पाकिस्तान पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.. दरअसल….इससे पहले भारत ओर पाकिस्तापन कुल 14 बार एशिया कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं…. और इस दौरान 1997 में हुए मुकाबले का नतीजा नहीं आ सका था. बाकी बचे 13 मैचों में से आठ में भारत ने जीत दर्ज की है… जबकि पाकिस्ताकन को 5 मुकाबलों में जीत मिली है.

 वहीं पिछली बार एशिया कप में रोहित शर्मा की ही कप्तानी में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर भारत ने 7वीं बार यह खिताब जीता था….. टीम इंडिया इससे पहले 1984, 1988, 1991, 1995, 2010 और 2016 में… एशिया कप में चैम्पियन बन चुकी है… एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है…. जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है…. उसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 बार… और पाकिस्तान ने दो बार यह खिताब जीता है

वही एशिया कप में टीम इंडिया की अगुवाई ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा करेंगे जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे….. राहुल के अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे दिग्गज  बल्लेबाज विराट कोहली की भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है… इसके अलावा बाकी जिन्ह खिलाड़ियो को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जहग दी गई है उनके नाम है…. सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और अवेश खान

आपको बताते चले की एशिया कप में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं…. जिन्हें दो अगल- अलग ग्रुप में रखा गया है… गुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है….जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश है…..वहीं 28 अगस्त के बाद टीम इंडिया को अपना आगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ खेलना है…… लेकिन बाकी मैचों में टीम इंडिया किससे भिड़ेगी… ये तभी तय नहीं है…. पर आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 11सिंतबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा….और टीम इंडिया इस फाइनल को जीत के….. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से अपनी हुंकार भरना चाहेगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *