आस्था के लिए धार्मिक स्थल पर आयी नाबालिग लड़की लापता

0 minutes, 0 seconds Read

अबेडकरनगर ,दिनेश वर्मा, धर्म का स्थान सदियों से ही एक पवित्र स्थल माना जाता रहा है लोगों की उससे उम्मीदें जुड़ी हुई होती हैं । इसलिए प्रत्येक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर अपार भीड़ होती है । मगर वहां से नाबालिक लड़की के लापता होने पर उस धार्मिक स्थल की गरिमा कम होने लगती है । और लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचता है । परन्तु धार्मिक स्थल से नाबालिक लड़की का गायब होना बड़ी शर्मनाक बात होती है ।ऐसा ही एक मामला जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किछौछा दरगाह पर अपनी बहन नीरज यादव के साथ आये जनपद बलरामपुर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र घनश्याम यादव के साथ घटित हुआ ।

 अरविंद कुमार ने थानाध्यक्ष बसखारी को दिये तहरीर में उल्लेख किया है कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहतीं थीं । क्षेत्र वासियों के कहने पर अपनी बहन को दिखाने के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किछौछा दरगाह पर आया हुआ था ।कि दिनांक 4-5-2022को समय लगभग 8.30पर तालाब के किनारे उसकी बहन बैठी हुई थी। अरविन्द कुमार पानी लेने के लिए सीढ़ियों से चला गया दो मिनट बाद ऊपर आकर देखा तो उसकी बहन वहां दिखाई नहीं पड़ी इधर उधर काफी खोजबीन किया परंतु कहीं पर उसका पता नहीं लग सका दो दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिक लड़की का सुराग न मिलने से थकहार कर अरविंद कुमार ने थानाध्यक्ष बसखारी को अपनी बहन के लापता होने की लिखित तहरीर दिया है । इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष बसखारी से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल फोन व्यस्त होने से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *