इसमें यूट्यूब की दुनिया से सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है दरअसल YouTube हिंदुस्तान सहित कई देशों में हो पॉपुलर है और के यहां ढेर यूज़र संख्या में यूजर है
लेकिन पहली बार YouTube के साथ एक ऐसी घटना हो गई जिसकी यूट्यूब की टीम समझने में काफी टाइम लगा रही है लगभग 3 से 4 घंटे हो गए हैं यूट्यूब का साइड बार काम नहीं कर रहा है PS4 पर आपका YouTube ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है। कोई साइडबार नहीं, कोई विकल्प नहीं और डिस्कनेक्ट संदेश पॉप अप होता रहता है। ट्विटर को देखते हुए, बहुत से लोग इसका अनुभव भी कर रहे हैं।
साइड पर वह होता है जिससे YouTube पर आप लॉगइन करते हैं जबकि यूट्यूब ने कहा है कि जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा