टीईटी पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ था, मेरे पास रिकॉर्ड है- रावण

0 minutes, 2 seconds Read

  उन्नाव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ मेरे पास रिकॉर्ड है पेपर 27 को लीक हुआ जिस जिले में हुआ उस जिले का नाम भी नहीं आया सुबह 10:30 बजे  डिक्लेयर क्यों

पेपर सरकार के चाहिते लोगों ने मंत्रियों ने चाहिते के अधिकारियों ने लीक कराया जो अपने चाहिते लोगो को  नौकरी दे सके चुनाव में किस तरह से वोट लूटा जाए उस का प्रबंध कर रहे हैं

इलाहाबाद में एक बच्ची उसकी मां की रेप करके हत्या पिता उसके भाई की हत्या आजमगढ़ में क्या हुआ यही रामराज है जिसमें दलित पिछड़ों को बहन बेटियों के साथ अन्याय अत्याचार होता है मुख्यमंत्री खूब ताली बजाए जनता भी तैयार बैठी है जनता बटन दबाएगी मुख्यमंत्री को सबक सिखाएगी।

सत्ता में जनता के वोट को लूटने के लिए किसानों को बेवकूफ बनाने के बिल लाए किसान समझदार हैं किसान वह नस्ल है जो बीज देख कर बता देती कौन कैसी फसल होगी किसान बेवकूफ नहीं बनेंगे किसानों से अपील की है इस बार किसान बनकर वोट दें हिंदू मुस्लिम बनकर वोट ना दें

सरकार कहती वह बहुत ताकतवर है ताकतवर लोकतंत्र में विपक्ष की बात भी सुननी चाहिए सरकार  सामना नहीं कर सकती है जब यह बिल पास हुए थे तो कैसे हुए थे मार्शल लगाकर हुए थे मीडिया के सामने आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं विपक्ष के सामने जाते हैं तो 56 से 6 इंची के हो जाते यह सब चीजें गलत है

उत्तर प्रदेश में चुनाव पार्टी गठबंधन से लड़ेगी बाकी चार स्टेट में चुनाव हैं उन पर भी चर्चा चल रही है बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी बीजेपी को रोकने के लिए

कल देर रात उन्नाव जनपद में अपने जिला अध्यक्ष के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, कार्यक्रम में जिले स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकताओं से मिले सभी कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी को आगे बढ़ाने और हर बूथ को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। करीब रात 10 बजे ठंड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल लगाई और सभी को बताया को इस बार 2022 यूपी चुनाव में हम लड़ने जा रहे है। कार्यकताओं से करा हमे अब अपना हक मांगना नही छीनना है।

उन्नाव पहुंचे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते यूपी टीईटी का पेपर लीक होने पर बोले की यूपी टीईटी का पेपर 28 को नहीं 27 तारीख को लीक हुआ मेरे पास रिकॉर्ड है पेपर 27 को लीक हुआ जिस जिले में हुआ उस जिले का नाम भी नहीं आया सुबह 10:30 बजे  डिक्लेयर क्यों पेपर सरकार के चाहिते लोगों ने मंत्रियों ने चाहिते के अधिकारियों ने लीक कराया जो अपने चाहिते लोगो को  नौकरी दे सके चुनाव में किस तरह से वोट लूटा जाए उस का प्रबंध कर रहे हैं| वंही चंद्रशेखर आजाद ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा की इलाहाबाद में एक बच्ची उसकी मां की रेप करके हत्या पिता उसके भाई की हत्या आजमगढ़ में क्या हुआ यही रामराज है जिसमें दलित पिछड़ों को बहन बेटियों के साथ अन्याय अत्याचार होता है मुख्यमंत्री खूब ताली बजाए जनता भी तैयार बैठी है जनता बटन दबाएगी मुख्यमंत्री को सबक सिखाएगी। वंही आजाद ने तीन कृषि कानून वापसी को लेकर सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की सत्ता में जनता के वोट को लूटने के लिए किसानों को बेवकूफ बनाने के बिल लाए किसान समझदार हैं किसान वह नस्ल है जो बीज देख कर बता देती कौन कैसी फसल होगी किसान बेवकूफ नहीं बनेंगे किसानों से अपील की है इस बार किसान बनकर वोट दें हिंदू मुस्लिम बनकर वोट ना दें| चंद्रशेखर आजाद ने कल शीतकालीन सत्र में कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना समेत 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित पर कहा की सरकार सामना नहीं कर सकती सरकार कहती वह बहुत ताकतवर है ताकतवर लोकतंत्र में विपक्ष की बात भी सुननी चाहिए सरकार  सामना नहीं कर सकती है जब यह बिल पास हुए थे तो कैसे हुए थे मार्शल लगाकर हुए थे मीडिया के सामने आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं विपक्ष के सामने जाते हैं तो 56 से 6 इंची के हो जाते यह सब चीजें गलत है| वंही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बताया की उत्तर प्रदेश में चुनाव पार्टी गठबंधन से लड़ेगी बाकी चार स्टेट में चुनाव हैं उन पर भी चर्चा चल रही है बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी बीजेपी को रोकने के लिए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *