अम्बेडकरनगर: जमीनी विवाद में युवक की निर्मम हत्या

0 minutes, 2 seconds Read

 अम्बेडकरनगर में जमीनी विवाद में युवक की काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने खुद को मकान में कैद कर लिया और भीड़ व पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पुलिस और हत्यारों में काफी देर तक मुठभेड़ हुई जिसमें दो हत्यारों के पैर में गोली लगी। आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपियों और पुलिस पर पथराव किया।  

         

 मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर चौराहे का है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर ग्राम ठिकवा निवासी अंकित यादव ट्रैक्टर ट्राली से पराली का भूसा ले कर जा रहा था कि पकड़ी भोजपुर चौराहे पर राजेंद्र यादव से विवाद हो गया। जिसके बाद राजेन्द्र यादव और उनके पुत्रों ने मिलकर अंकित यादव की फावड़े से काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। अंकित यादव की हत्या की खबर फैलते ही वहाँ काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी लेकिन हत्यारों ने खुद को अपने मकान में बंद कर लिया। वारदात की सूचना पाकर एसपी आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हत्यारोपियों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन हत्यारों ने छत के ऊपर से पुलिस और भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। जब हत्यारों ने सरेंडर नही किया तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गए इस दौरान पुलिस और हत्यारों में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान दो हत्यारों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारों को लेकर जब पुलिस बाहर निकली तो आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। इस बीच घण्टे भर अफरा तफरी का माहौल रहा।घटना स्थल पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जमीनी विवाद में अंकित यादव की हत्या हुई है। हत्यारे राजेंद्र यादव और उसके बेटों ने पुलिस व पब्लिक पर फायरिंग किया। पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारे घायल हुए हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *