पिनाकिन वेलफेयर फाउंडेशन ने लखनऊ शहर में सेवा समर्पण अभियान के तहत गरीबों को कराया भोजन

0 minutes, 2 seconds Read

अग्रणी समाजसेवी संगठन पिनाकिन वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन ने आज लखनऊ शहर में सेवा समर्पण अभियान के तहत ग़रीबों को कराया भोजन-

पिनाक़िन वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की नेता  शेरावाली शुक्ला(कोमल शुक्ला) तथा उनकी टीम राममिलन अवस्थी,किरन अवस्थी , दिनेश शुक्ला , प्रियंका शुक्ला , शीतांशु शुक्ला, परवीन शुक्ला ,गौरव अवस्थी ,अपूर्वा त्रिपाठी व अन्य टीम के सदस्यों द्वारा आज लखनऊ के विभिन्न इलाक़ों में डूडा कॉलोनी , हनुमान सेतु , साई बाबा मंदिर , गुलाचीन मंदिर आदि कई जगहों पर सुबह 11  बजे से शाम 7 बजे तक ग़रीबों को भोजन कराया तथा भाजपा द्वारा किये गये कार्यों से भी अवगत कराकर जागरूक किया।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा महिला मोर्चा  शेरावाली शुक्ला(कोमल ) जी ने यह भी बताया कि जब से माननिये राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा  गीता शाक्य जी ने प्रदेश में महिला मोर्चा का कमान सम्भाली है तब से प्रदेश की महिलाएँ संगठन को मज़बूत बनाने में लग गयी है और हम सब पदाधिकारी माननिये गीता शाक्य दीदी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं।  शुक्ला जी ने बताया प्रदेश में भाजपा द्वारा किया गया कार्य दिख रहा है  । साढ़े चार वर्षों में माननीये मुख्यमंत्री जी ने जो कर दिखाया है वो वाक़यी प्रशंसनीय है । प्रत्येक गाँव से लेकर शहर तक चौमुखी विकास का कार्य हुआ है तथा हर एक कार्य जनहित में हुआ है । 

अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है ।सभी प्रदेशवासियो में खुशी का माहौल है क्यूँकि माननिये मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश में व्याप्त भय और अराजकता के माहौल को ज़ीरो टोलरन्स नीति अपनाकर ख़त्म किया है । प्रदेश में व्यापक प्रशासनिक सुधार किया गया है जो कि अब तक किसी सरकार ने नही किया । शेरावाली शुक्ला(कोमल)जी ने प्रेसवार्ता के दौरान यह भी बताया की प्रदेश सरकार बिना किसी जाति भाव से कार्य कर रही है , हर व्यक्ति का भाजपा सरकार में सम्मान है।किसी जाति विशेष पर हमारी सरकार कार्य नही करती है । श्रीमती कोमल शुक्ला जी ने साफ़ शब्दों में कहा कि अगर प्रदेश को भयमुक्त , अराजकता तथा अपराधमुक्त रखना है तथा विकास देखना है तो भाजपा के अलावा कोई और विकल्प नही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *