हमीरपुर: 2 साल से चल रही ससुराली कलह ने अपने ही दामाद की ले ली जान दामाद ने अपने ही हाथों से अपने अंगौछे से पत्नी के ही सामने फांसी लगाकर जान दे दी। आपको बता दे ये पूरा मामला हमीरपुर जिले के थाना सुमेरपुर के ग्राम टेढ़ा का है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली जैसा की बताते चले की ये पति पत्नी और ससुराल वालो के बीच लगभग 1साल से कलह चल रही है ,ससुराल की तरफ से अपनी लड़की के पहनावे को लेकर दामाद को प्रताड़ित किया जा रहा था ,
ऊपर से दामाद के ऊपर H D B बैंक का लगभग 4 लांख रुपए का कर्ज था जिसके कारण बैंक का कर्ज और ससुराल जानो से प्रताड़ित होकर युवक ने अपने ही पत्नी के सामने अपने ही अंगौछे से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई, मौत की खबर सुनते ही परिवार वालो मे कोहराम मच गया, आपको बताते चले युवक के 1 साल का नौजात बच्चा भी है।