साढ़े 4 साल बाद नाम बदलने वादा सरकार को आया याद, अब बदल जायेगा नाम

0 minutes, 0 seconds Read

जिलों, रेलवे स्टेशन व जगहों के नाम बदले जा रहे है अब उसी तर्ज़ पर उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा. सफीपुर विधानसभा अंतर्गत मियांगंज का नाम बदलकर अब मायागंज रखने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत उन्नाव के सफीपुर विधायक दिवाकर ने 31 जुलाई को डीएम को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था. उन्होंने पत्र में कहा था कि मियागंज का पुराना नाम भूपति खेड़ा था. अब इसे मायागंज किया जाए डीएम ने बताया है कि ग्राम पंचायत मियागंज का नाम बदल कर मायागंज का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है उक्त प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी जिला उप जिलाधिकारी के माध्यम से उक्त प्रस्ताव शासन को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।

 वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मियागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार बनने पर मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने का एलान किया था. लेकिन प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल का समय गुजर जाने के बाद भी प्रदेश स्तर से लेकर जिला प्रशासन को इसकी याद नहीं रही. जिसके चलते पूर्व विधायक बंबा लाल दिवाकर ने 31 जुलाई को डीएम को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था. उन्होंने पत्र में कहा था कि मियागंज का पुराना नाम भूपति खेड़ा था. अब इसे मायागंज किया जाए.हालाकि अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कवायद तेजी से शुरु कर दी गई है. जिसके चलते ग्राम पंचायत मियागंज की खुली बैठक में इसका प्रस्ताव बनाया गया और बैठक के बाद बीडीओ ने इसपर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील को भेजी दी जहाँ से रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गयी. वही जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मियागंज द्वारा ग्राम पंचायत मियागंज का नाम बदल कर मायागंज का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है उक्त प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी जिला उप जिलाधिकारी के माध्यम से उक्त प्रस्ताव शासन को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *