लालगंज प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान पचास लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। सांगीपुर थाना के दरोगा अश्विनी कुमार पटेल को मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि पचखरा गांव मे एक व्यक्ति अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार करता है। दरोगा ने पुलिस के साथ पचखरा निवासी लाल बहादुर सिंह पुत्र बलकरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के घर से पचास लीटर अवैध शराब की खाली शीशियां व ढक्कन तथा लेबल आदि को बरामद किया है। दरोगा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।