वाराणसी;उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर यहां के मंडलायुक्त कार्यालय एवं न्यायालय 20 अप्रैल बंद रहेंगे।
इसके अलावा वाराणसी जिला मुख्यालय परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों को सैनिटाइजेशन करने के लिए 17 तक बंद रखा जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि वाराणसी में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के दृष्टिगत शासकीय कार्य हित में मंडलायुक्त कार्यालय एवं न्यायालय 20 अप्रैल तक के लिए बंद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कार्यालय में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम यथावत क्रियाशील रहेंगे,जिसमें पूर्व आदेश के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का ध्यान रखते हुए शासकीय कार्य करेंगे।
इसी प्रकार जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश के अनुपालन में वर्तमान समय में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप
के प्रभावी संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी न्यायालयों को निःसंक्रमण एवं सैनिटाइजेशन करने के वास्ते अगले तीन दिन 17 अप्रैल तक के लिए लिये बंद किये गये हैं।