कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में विपक्ष सरकार का साथ देने का लिया फ़ैसला

0 minutes, 0 seconds Read

लखनऊ;उत्तर प्रदेश में कोरोना के दिन पर दिन बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सर्वदलीय बैठक बुलायी और सरकार द्वारा वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधि सुहेल अंसारी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधानमंडल दल के नेता लाल  वर्मा ने कोरोना से निपटने में सरकार के प्रयासों की सराहना की और महामारी के खिलाफ एकजुटता का इजहार किया।अंसारी ने उम्मीद जाहिर की कि सरकार ने जैसे पिछली लहर को सफलता पूर्वक कंट्रोल किया, वैसे ही सरकार इस बार भी काबू करने में सफलता पाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार के कोविड कंट्रोल को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की।वर्मा ने कहा “ बहन जी (मायावती) लगातार ट्वीट करती रहती हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहती रहती हैं।” उन्होंने कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा दिए गए हर निर्देश का पालन व समर्थन करने की बात कही।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जनता से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है। साथ ही हर व्यक्ति घर से निकलते वक्त मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे इसको भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से दुकानों व रेहड़ी वालों को हटाकर खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं पंचायत चुनाव के लिए भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *