शायर रज़ा सिरसवी के इंतेकाल से मुसलमानो में गम का माहौल! जानिए कैसे थे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध

0 minutes, 3 seconds Read

 उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के कस्बा सिरसी मुरादाबाद के रहने वाले दुनिया में प्रसिद्ध शायर रज़ा सिरसवी का देर रात इंतकाल हो गया। जिन की खबर से मुसलमानों के एक तबके में गम का माहौल छाया हुआ है। 

जानिए कैसे थे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध

आपको बता दें कि रज़ा सिरसवी की उम्र लगभग 60 से 70 साल थी इनके पिता का नाम रईसुल हसन था। जो लंबी बीमारियों के कारण आज देर रात उन्होंने अपने पैतृक आवास के नज़दीक विवेकानंद हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। 

ये थी इनकी प्रसिद्ध शायरी

अली वालें का मरना भी कोई मरने में मरना है

चले अपने मकान से और अली के दर पे जा बैठे

जानकारों की माने तो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने- कोने में इनकी शायरी बड़े-बड़े नोहा खा और शायर पढ़ा करते है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामनाई ईरान के सुप्रीम लीडर हैं उनके साथ दिन की तस्वीर देखी जा सकती है इस तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दुनिया में कितने प्रसिद्ध थे। जिनकी मिट्टी मंगलवार को 4:00 बजे शाम में होगी   raza sirsvi

शायर रज़ा सिरसवी के इंतेकाल से मुसलमानो में गम का माहौल! जानिए कैसे थे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध

0 minutes, 3 seconds Read

 उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के कस्बा सिरसी मुरादाबाद के रहने वाले दुनिया में प्रसिद्ध शायर रज़ा सिरसवी का देर रात इंतकाल हो गया। जिन की खबर से मुसलमानों के एक तबके में गम का माहौल छाया हुआ है। 

जानिए कैसे थे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध

आपको बता दें कि रज़ा सिरसवी की उम्र लगभग 60 से 70 साल थी इनके पिता का नाम रईसुल हसन था। जो लंबी बीमारियों के कारण आज देर रात उन्होंने अपने पैतृक आवास के नज़दीक विवेकानंद हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। 

ये थी इनकी प्रसिद्ध शायरी

अली वालें का मरना भी कोई मरने में मरना है

चले अपने मकान से और अली के दर पे जा बैठे

जानकारों की माने तो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने- कोने में इनकी शायरी बड़े-बड़े नोहा खा और शायर पढ़ा करते है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामनाई ईरान के सुप्रीम लीडर हैं उनके साथ दिन की तस्वीर देखी जा सकती है इस तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दुनिया में कितने प्रसिद्ध थे। जिनकी मिट्टी मंगलवार को 4:00 बजे शाम में होगी   raza sirsvi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *