केपीएल कमेटी की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

 अम्बेडकरनगर: सम्मनपुर थाना अंतर्गत आईटीआई कालेज निकट कज़पुरा गांव में केपीएल कमेटी कज़पुरा की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बहुत ही दिलचस्प मुक़ाबला हुआ  जिसमें पहला मैच हजपुरा बनाम रसूलपुर पुरवा के बीच खेला गया। रसूलपुर पुरवा ने बैटिंग करते हुए 54 रन का लक्ष्य दिया । जिसको हजपुरा ने 7 विकट से जीत दर्ज की।चकिया बनाम कज़पुरा पुरवा ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 68 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करती हुई कज़पुरा पुरवा की टीम ने 7 ओवर में 3 विकट खोकर जीत दर्ज की। 

वहीं कमेटी से जुड़े मोहसिन रज़ा ने बताया कि कि हर मैच में मैन ऑफ दा मैच दिया जाएगा । और अम्पायर का फैसला मान्य होगा। उन्होंने बताया कि हैट्रिक विकेट और हैट्रिक छक्के पर पुरस्कार दिया जाएगा। रज़ा ने बताया कि हारा हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेलेगा। फाइनल विजेता व उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं आयोजक शादाब अब्बास , नाज़िम हुसैन, मोहम्मद मेहदी, क़म्बर, फरहान, मोहम्मद, हिलाल, आरिज़, जैगम, आमिर, सईद , काशिफ, अबुजर,मुलाजिम, आफताब, फ़ैज़ान नक़वी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *