आई जी लक्ष्मी सिंह नर अनलॉक वन में खुली बाज़ारों के निरीक्षण कर लोगों को दी हिदायत

0 minutes, 1 second Read
 अनलॉक वन  के बाद जो परिस्थितियां हैं उसमें सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का कितना पालन कराया जा रहा है फिर उनकी क्या स्थिति है उसको देखने के लिए उन्नाव जनपद में आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह पहुंची जंहा उन्होंने अनलॉक 1- में खुले बाजारों से लेकर दुकानों,धर्म स्थल और सडको पर हो रही भीड़ को लेकर निरीक्षण किया और साथ ही सोशल दूरी का पालन हो रहा है या फिर नहीं इसपर भी गौर किया वंही  जुमा की नमाज को लेकर जनपद की जामा मस्जिद के पास से निकल कर निरीक्षण निरीक्षण किया, वंही सडको पर फर्राटा भर रही गाड़ियों पर जो चल रहे है ।

वो मास्क लगाये है या नही जो लोग सडको पर चल रहे है वो मास्क लगाए है या नहीं इन सब चीजो का निरीक्षण किया, वंही आईजी ने बताया की बाजारों की स्थिति हमने देखी है धर्म स्थलों की स्थिति देखी है जनता जो निकल रही है उसकी स्थिति देखी है उसमें काफी हद तक सोशल डिस्टेंसिंग की नियम का पालन कराया जा रहा है कुछ प्रति  जगहों पर गतिविधियां दिखाई दी ।

इसके बारे में डीएम और एसपी को कुछ निर्देश दिए गए हैं फेस मास्क पहनने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर फिटिंग के अगेन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले गाड़ियों में एक से अधिक बैठकर सवारी चलाने वाले कुछ हमको उल्लंघन की स्थितियां दिखाई दी कुछ दिनों के अभियान चलाया जायेगा।

रिपोर्ट : वसीम अहमद

आई जी लक्ष्मी सिंह नर अनलॉक वन में खुली बाज़ारों के निरीक्षण कर लोगों को दी हिदायत

0 minutes, 1 second Read
 अनलॉक वन  के बाद जो परिस्थितियां हैं उसमें सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का कितना पालन कराया जा रहा है फिर उनकी क्या स्थिति है उसको देखने के लिए उन्नाव जनपद में आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह पहुंची जंहा उन्होंने अनलॉक 1- में खुले बाजारों से लेकर दुकानों,धर्म स्थल और सडको पर हो रही भीड़ को लेकर निरीक्षण किया और साथ ही सोशल दूरी का पालन हो रहा है या फिर नहीं इसपर भी गौर किया वंही  जुमा की नमाज को लेकर जनपद की जामा मस्जिद के पास से निकल कर निरीक्षण निरीक्षण किया, वंही सडको पर फर्राटा भर रही गाड़ियों पर जो चल रहे है ।

वो मास्क लगाये है या नही जो लोग सडको पर चल रहे है वो मास्क लगाए है या नहीं इन सब चीजो का निरीक्षण किया, वंही आईजी ने बताया की बाजारों की स्थिति हमने देखी है धर्म स्थलों की स्थिति देखी है जनता जो निकल रही है उसकी स्थिति देखी है उसमें काफी हद तक सोशल डिस्टेंसिंग की नियम का पालन कराया जा रहा है कुछ प्रति  जगहों पर गतिविधियां दिखाई दी ।

इसके बारे में डीएम और एसपी को कुछ निर्देश दिए गए हैं फेस मास्क पहनने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर फिटिंग के अगेन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले गाड़ियों में एक से अधिक बैठकर सवारी चलाने वाले कुछ हमको उल्लंघन की स्थितियां दिखाई दी कुछ दिनों के अभियान चलाया जायेगा।

रिपोर्ट : वसीम अहमद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *