पुलिस ने दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, 7 लाख रुपये हुए बरामद

0 minutes, 0 seconds Read
आज़मगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग नरई पुर पेट्रोल पंप के पास आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहे बाइक से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।जहां वह दोनों किसी को बचाने के चक्कर में पेट्रोल पंप के पास बाइक से गिर गए और चोटिल होगये।और उनके पास रखा 1000 और 500 नोटों की पुरानी गड्डी सड़क पर तितर-बितर हो गई इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दिए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

सुबह लगभग 10:00 का मामला होने के कारण पूरे इलाके में
पुराने नोटों की लगभग 700000 सात लाख मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिस पर पुलिस अभी तक पूछताछ में जुटी हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि एक तीसरे व्यक्ति को आजमगढ़ से गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। जबकि नोटों की गड्डी के साथ अंकुर यादव पुत्र रामाश्रय यादव डब्ल्यू पुत्र छेदी राम निवासी एलवल थाना शहर कोतवाली आजमगढ़ बताए जा रहे हैं ।जबकि पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में रखा हुआ है पर अब तक किसी प्रकार का वाद पंजीकृत इनके विरुद्ध नहीं किया गया है।जिस संबंध में कोतवाल और थाने के तमाम लोगों ने सुबह से पूछे जाने पर सूचना को गुप्त रखा है और अभी तक जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं वही गजानंद चौबे ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *