रेलवे विभाग के गेटमैन की दबंगई के विरोध में मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणो का आरोप है कि गेटमैन गेट नही खोलता जिसकी करतूत से आस पास के कई गांवों के ग्रामीणो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।गांव से जिला मुख्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता यही है।वही बच्चियों को स्कूल जाने के लिए जंगल के रास्ते से 5 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है।हंगामे की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
दरअसल रायबरेली के दाउदनगर रेलवे क्रासिंग पर गेट 151 सी पर आज उस समय दर्जनों की संख्या में हंगामा कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से गेटमैन गेट नही खोलता जबकि दर्जनों गांवों का रास्ता यही है।गेट न खुलने की वजह से सब्जी का काम करने वाले किसानों से लेकर पढ़ाई करने वाले बच्चे व बच्चियां जंगल के रास्ते पांच किलोमीटर का चक्कर काट कर आते जाते है।गेटमैन से बात करो तो वो अभद्रता करता है।हंगामे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुची और स्थानीय लोगो को समझा कर शांत कराया।
वही मामले पर जब गेटमैन रंजीत से बात की गई तो उसने बताया कि गेट खोला जाता है लेकिन अनुमति लेने के बाद गेट खोला जाता है।जब अभद्रता की बात की गई तो उसने सफाई दी कि दूसरे गेटमैन करता होगा हमारे द्वारा ऐसा नही किया जाता।