ईद का त्यौहार मनाने के लिए थाना अध्यक्ष ने किया सराहनीय कार्य, ज़रूरतमंद परिवारों की करी मदद

0 minutes, 3 seconds Read
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी लाकडॉउन के दृष्टिगत एसएसपी,अयोध्या  आशीष तिवारी एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह द्वारा समस्त थानों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा नमाज और त्यौहार को घर में ही रहकर मनाने की अपील करने के साथ-साथ क्षेत्र में ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारीजन अपने बच्चों आदि के लिए त्यौहार मनाने का प्रबन्ध न कर पाये हों, की समुचित मदद करने हेतु निर्देशित किया गया था।

  जनपद अयोध्या के थाना हैदरगंज के कस्बा जानाबाजार में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव के चलते थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान मय फोर्स क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से घरों में रहकर ही नमाज व ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाने हेतु अपील की जा रही थी तो देखा गया कि कुछ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण त्यौहार नहीं मना पर रहे हैं। इसी दौरान थानाध्यक्ष  हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान  ने  कस्बा जाना बाजार में निराश्रित महिला को राशन,सेवई और मिठाई भेट कर ईद उल फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी और स्वयं को अकेला ना महसूस करने को आश्वत किये। उन परिवारों द्वारा अयोध्या पुलिस को बहुत सारी दुआएं दी गयी। इस तरह एसएसपी,अयोध्या के मार्ग-दर्शन और प्रेरणा से अयोध्या पुलिस द्वारा जनपद में लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है, जिसका लोगों द्वारा आभार व्यक्त भी किया जा रहा है। अयोध्या पुलिस कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सक्रिय रहकर ड्यूटी सम्पादित करने तथा जनपद वासियों की ही नहीं वरन् गैर प्रान्तों से आ रहे लोगों की भी मदद कर रही है, जिसकी सराहना भी हो रही है।

रिपोर्ट : मोहम्मद रज़ा हैदर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *