राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बनाये जा रहे हैं डिस्पोजेबुल गाउन

0 minutes, 0 seconds Read

बस्ती । कोरोना वायरस से रोकथाम एंव बचाव के लिए जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे 125 डिस्पोजेबुल गाउन, पीपीई किट, फेस कवर, हेयर कवर के लिए इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आडर दिया गया है। आईएमए के अध्यक्ष डाॅ0 अनिल श्रीवास्वत ने बताया कि आडर देने से पूर्व कपड़े की गुणवत्ता की जाॅच की गयी, कपड़े को अच्छे तरीके से डिटर्जेन्ट से धुलकर आटोक्लेव किया गया। कपड़े की गुणवत्ता से सन्तुष्ट होने के बाद ही यह आडर दिया गया है तथा इसकी आपूर्ति भी प्राप्क कर ली गयी है।

 डाॅ0 श्रीवास्तव ने पीपीई किट पहनकर गुणवत्ता की स्वयं परख किया। उन्होने महिला समूहों द्वारा बनाये जा रहे इन किट की सराहना करते हुए कहा कि महिला समूहों द्वारा बनाये गये नाॅनलेमिनेटेड एवं लेमिनेटेड किट पूर्ण गुणवत्ता के है। ऐसे समय में जबकि पीपीई किट की कमी है या उॅचे दामों पर उपलब्ध है।

ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर सस्ते दर के किट उपलब्ध कराना एक सराहनी कदम है। उन्होने बताया कि खरीदे गये सारे किट विभिन्न अस्पतालों में डाक्टरों को उपलबध कराया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *