जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से डीआईजी के नेतृत्व में किया गया पैदल मार्च

0 minutes, 1 second Read
 आजमगढ़ रेंज सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का पैदल मार्च किया गया। इस दौरान उन्होंने 8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शहर के पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, हर्रा की चुंगी, पांडेय बाजार, चौक, बड़ादेव, मातबरगंज, सिविल लाइंस होते हुए नरौली तिराहे तक पैदल मार्च किया। लोगों को लॉक डाउन को पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया।

  जनपद आजमगढ़ में लॉक डाउन और रमजान के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना को लेकर एक कंपनी आरएएफ़ के जवानों ने डीआईजी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। डीआईजी ने बताया कि पूरे मंडल में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने और आमजन में सुरक्षा की भावना के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों व जनपदों के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग की जाती है। उसी क्रम में आजमगढ़ के नगर क्षेत्रों में 8 किलोमीटर लंबा मार्च किया गया, जो रूटीन प्रक्रिया का एक हिस्सा है। मीडिया द्वारा पूछे गए शराब बिक्री पर उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर तत्परता से कारवाई होती है जो लोग इस मामले में संलिप्त या आरोपी हैं उन लोगों के विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *