रमज़ान महीने के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया पैदल मार्च

0 minutes, 3 seconds Read
अम्बेडकरनगर/ कोरोना वाइरस के चलते संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन  के दौरान पवित्र रमजान महीने के शुरू होने के साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने पूरे टांडा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। और अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र टाण्डा पहुंचे।

 टाण्डा नगर के काश्मिरियां पुलिस बुथ से उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर के तलवापार, छोटी बाजार, जुबेर चौराहा, आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च  के दौरान चौक घंटा घर पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा के पहुंचने के बाद  सामाजिक संस्था पंख उड़ान के अध्यक्ष अंशु बग्गा व  सामाजिक संस्था  हेल्पिंग  हैंड्स के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल  ने अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस कर्मियों पर  पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया । अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस बीच कोरोना वायरस जैसी महामारी से सभी को सुरक्षित रखने हेतु चल रहे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु पैदल मार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोग सड़कों पर भीड़ न लगाएं इसे देखते हुए सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – मोहम्मद यूसुफ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *