पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम जहांगीर है तो वहीं पत्नी का नाम नसरीन बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही उसने नसरीन को तलाक दिया था. जिसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि वह अपने ससुराल गया और कैंची से नसरीन की जुबान काट दी.
पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी फरार था.कुछ ही घंटों में यह घटना लाहौर से 110 किलोमीटर दूर एक छोटे शहर पिंडी भट्टियां की है.