जिला जेल में बन्द रामपुर के सांसद व सपा के कद्दावर नेता आजम खान को सीतापुर से पेशी के लिए रामपुर ले जाया गया. सुबह उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर के लिए रवाना किया गया ,आजम खान व उनके परिवार को रामपुर के लिए रवाना किया गया।
पेशी के बाद सीतापुर जेल फ़िर होगी वापसी।आजम खां ने चलते चलते मीडिया से कहा कि मेरे साथ बहुत अमानवीय व्यवहार हो रहा है,जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात।