सीआरपीएफ जवान ने सरकारी रायफल से की खुदकुशी

0 minutes, 0 seconds Read
जिले के पीपरपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी में तैनात एक जवान ने सेंटर के आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहाँ मौजूद लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक जवान के कमरे दरवाजा नहीं खुला। जब दरवाज़ा खोला गया तो सिपाही खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला और उसके बगल में सरकारी रायफल पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान असम के बक्सा जिले के शिमला थाना का रहने वाला है। मृतक का नाम हीरर्षाया दास बताया जा रहा है जो अमेठी के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी में सिपाही के पद पर तैनात था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक परिवारिक कलह के चलते जवान ने खुद को मौत के घाट उतारा। सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस सहित सीआरपीएफ के डीआईजी मौके पर पहुंच गए और मौके की जांच की।

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर पिताम्बर कनौजिया ने बताया कि  जवान की मौत गोली लगने से हुई है। जवान के सिर में गोली लगने से उसका स्कल पूरी तरह फट गया था क्योंकि गोली उसके सिर को चीरती हुई निकल गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सीआरपीएफ के जवानों को सौंप दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *