नगर एक निजी मैरिज हाल में आयोजित किया गया था । पूर्व मुख्यमंत्री बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडा ने बहन मायावती के जन्मदिन पर केक की मची लूट,केक काटने से पहले बसपाइयों नेजमकर लूटे केक,केक को लूटने की होड़ में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को दिया धक्का,कार्यक्रम में सुबह से बैठे भूँखे प्यासे कार्यकर्ताओं ने केक को ही बनाया पेट का निवाला,कार्यक्रम में जोनल कॉर्डिनेटर,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, व बसपा जिला अध्यक्ष रहे मौजूद,गोंडा नगर के एक निजी मैरिज हाल में आयोजित किया गया था बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिवस।
रिपोर्ट- राम नरायन जायसवाल