नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय ABVPइकाई ने किया वामपंथ का पुतला दहन

0 minutes, 0 seconds Read

तहसील मिल्कीपुर के अंतर्गत आने वाला कस्बा कुमारगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने किया वामपंथ का किया पुतला दहन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का कहना कि जेएनयू में चल रही हिंसा के पीछे वामपंथ का हाथ है और एबीवीपी को हिंसा के लिए बदनाम किया जा रहा है जो बिल्कुल अफवाह है जैसा कि कल दिल्ली पुलिस ने भी सबूत के साथ स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा के पीछे वामपंथ, आईसा आईएसफ, एस एफ आई, डीएसएफ ,एवं वहां की जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष का हाथ है। इस मौके पर नगर विस्तारक कौस्तुकेय चतुर्वेदी ने कहा जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों के द्वारा उनसे असहमति रखने वाले छात्रों के साथ हमेशा हिंसा की गई है और फैकल्टी में वामपंथी विचारधारा के प्रोफेसरों के साथ वामपंथ से असमर्थ रखने वाले छात्रों के साथ भेदभाव किया गया है जेएनयू हिंसा में शामिल वामपंथी छात्र संगठनों तथा लेफ्ट के छात्र नेताओं के नाम प्रारंभिक जांच मैं सामने आए हैं हमें आशा है कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी। अनूप मिश्रा का कहना है कि विद्यार्थी बरसात छात्रों के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी इस मौके पर। प्रांत एग्री विज़न प्रमुख देवेश बालियान, नगर विस्तारक कुमारगंज कौस्तुकेय चतुर्वेदी, तहसील संयोजक शुभम जयसवाल, नगर मंत्री कुमारगंज अनूप मिश्रा,नगर मंत्री मिल्कीपुर राजन,आलोक कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार,प्रशांत तिवारी, संतोष, दिग्विजय, आयुष ,अमन, मोहित ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अयोध्या से मोहम्मद रजा हैदर की रिपोर्ट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *