जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद आक्रोशित हुआ ईरान, कहा – मौत का बदला मौत

0 minutes, 0 seconds Read

ABN समाचार डेस्क : अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान की प्रतिक्रिया आई है। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस नापाक हरकत को अमेरिका ने अंजाम दिया है उसका बदला जरूर लेगा।

आपको बता दें कि इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के स्पेशल कुदर्स फोर्स के चीफ जनरल सुलेमानी सहित कई लोगों अपनी जान गंवा दी।

मिली जानकारी के अनुसार इराक की राजधानी बगदाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। पीएमएफ के अफसरों ने भी कहा है कि हवाई हमले को अमेरिका ने अंजाम दिया है। आपको याद दिलाते चलें कि इससे पहले बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी चेतावनी दी थी। धमकी भरे लफ्ज़ में कहा था कि ईरान को इसका भुगतना पड़ेगा और वही हुआ। बताया गया कि जनरल सुलेमानी का प्लेन लेबनान ने लिया फिर सीरिया से बगदाद जा पहुंचा था। जनरल का प्लेन लैंड हुआ और वह बाहर निकले वैसे ही यह हवाई हमला हुआ। जिसमें जर्नल और उनके कई साथियों की मौत हो गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *