आज़मगढ़ में छात्रों ने एनआरसी और कैब का किया विरोध

0 minutes, 0 seconds Read

एनआरसी और कैब के विरोध में जनपद आजमगढ़ में भी भारी संख्या में छात्रों ने विरोध किया। इस दौरान भारी संख्या में शिबली कॉलेज में लोग उपस्थित रहे। नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 कैब तथा एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  देश के कई राज्यों में इस बिल के विरोध में आंदोलन चल रहा है। यूपी के आजमगढ़ में भी शहर स्थित शिब्ली कॉलेज के छात्रों ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 कैब व एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का बसपा, सपा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संगठन ने भी छात्रों का समर्थन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा और सपा के नेताओं ने कहा कि कैब तथा एनआरसी संविधान की मूल भावना के खिलाफ है, सरकार इस बिल को तत्काल वापस ले। जामिया मीडिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पुलिसिया कार्रवाई की भी निंदा की। बताया कि यह बिल संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करता है जिसकी कड़ी निंदा करते हैं। भारत का संविधान किसी धर्म से नहीं चलता है यह बिल केवल एक धर्म विशेष के आधार पर है, भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है जहां हमेशा से सभी जाति और धर्म के लोग आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहते हैं। नागरिक संशोधन बिल से हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी करने की कोशिश की जा रही है जिसका विरोध करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *