हमीरपुर के राठ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमन्नियां का मामला है, जहां पर गौशालाओं में रोज दो से चार गायों की मौत हो रही है इतना ही नहीं प्रशासन इतना उदासीन हो गया है कि मृत हुई गायों को सामने की नहर में ही फेंक दिया जाता है. भूख, प्यास और सर्द हवाओं के कारण दम तोड़ रही हैं गायें,सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब योगी सरकार गायों की सुरक्षा के लिए अरबों रुपया खर्च कर रही है तो गायों की मौत कैसे हो रही है इनका आने वाले पैसा कहां रहा है.और शासन प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है.