जहां पर एक ऐसी शादी देखने की मिली लोग पैसे और गिफ्ट देने के बजाय इस महंगाई में प्याज को गिफ्ट दे रहे हैं जिस तरीके से इस समय प्याज ने लोगों को रुला रखा है अब बड़े-बड़े गिफ्ट की जगह यह बढ़ते दाम के प्याज भी ले रहे हैं आपको बता दें कि गोंडा के गायत्रीपुरम से कटरा ब्लॉक के धोबराय गांव में बारात गई थी दूल्हा अवधेश सिंह और दुल्हन सविता सिंह की शादी थी जहां पर जय माल सिस्टम होने के बाद जब लोगों ने दूल्हे दुल्हन को गिफ्ट दिया तो वहीं दूल्हे दुल्हन को प्याज का गिफ्ट दिया गया गोण्डा में बीती रात एक शादी में एक अजब नजारा देखने को मिला जब जयमाल स्टेज पर बैठे दूल्हा दुल्हन को लोगों ने महंगे गिफ्ट की जगह प्याज की थैली को गिफ्ट देकर आशीर्वाद दिया जिसे पाकर दुल्हा दुल्हन काफी खुश हुए दूल्हे ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा मैं इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इस प्याज की मुझे घर में बहुत जरूरत पड़ेगी,प्याज की बढ़ी हुई कीमत के समय दूल्हा दुल्हन को उपहार में दिए गए इस गिफ्ट की चर्चा खूब हो रही है ।