अयोध्या से बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर अयोध्या पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी को लेकर अयोध्या जनपद के नयाघाट पर पर्यटक पुलिस चौकी का शुभारम्भ नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। उक्त सम्बंध में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटको को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये अब किसी भी प्रकार की समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अब अयोध्या जनपद में तीन स्थानों पर पर्यटक पुलिस चौकी शुरू हुई है, जिसमें आज नयाघाट पर एक पर्यटक पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया।