बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल का राजकीय पॉलिटेक्निक फैज़ाबाद में हुआ भव्य स्वागत

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या पहुंचे भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल का राजकीय पॉलिटेक्निक फैजाबाद के सामने फॉरएवर लाॅन में संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर परिसर में महर्षि बाल्मीकि, तुलसीदास, केवट निषाद और हनुमान की प्रतिमा लगवाने की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि राम मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्रतिमा के साथ महर्षि बाल्मीकि, तुलसीदास, निषादराज और हनुमान की प्रतिमा स्थापित की जाए, क्योंकि विभिन्न कालों में इन महा मनीषियों के सामूहिक प्रयास से समाज की कल्याणकारी अवधारणा बनी समाज के मौजूदा परिवेश में इन्हीं देवता और महा मनुष्यों के विचारों के साथ ही सर्व समाज की अवधारणा को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय बौद्ध संघ सामाजिक समरसता के लिए कार्य करता रहा है, उसी कड़ी में इन महा मनुष्यों के ने भगवान राम के चरित्र एवं मर्यादाओं को अपने जीवन में चरितार्थ किया सर्व समाज में पैदा हुए सभी संतों एवं महापुरुषों को केंद्र एवं राज्य सरकार पूर्ण आदर सम्मान दें, इसी धारणा के लिए भारतीय बौद्ध संघ निरंतर प्रयासरत हे भगवान बुद्ध के शांति मैत्री भाईचारे के संदेश जनमानस तक पहुंचे इसलिए भारतीय बौद्ध संघ आजीवन प्रयासरत है। वही हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दुख जताते हुए कहा कि हम सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ सकते पुरुषों को महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदलने की जरूरत है, ताकि हमारे देश में मातृशक्ति की सुरक्षा अक्षुण्ण रहे सरकार ने कानून बना दिया है, कानून का पालन ठीक से हो अब शासन प्रशासन की ढिलाई नहीं चल सकती। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान प्ले फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों पर कठोर से कठोरतम सजा हो जिससे अन्यों को भी सबक मिले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *