डेंगू और मलेरिया से बचाव के बताए गए उपाए

0 minutes, 1 second Read

शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रभाव के साथ-साथ स्वास्थ्य के अफसर भी संसाधनों के साथ लैस किए जा रहे हैं। सीएमओ ने डेंगू से बचाव एवं इसके रोकथाम के प्रचार प्रसार के लिए सभी मलेरिया निरीक्षकों को एक माइक और स्पीकर दिया है। सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि, माइक और स्पीकर से शहर के लोगों को डेंगू के बारे में बारीकी से जानकारियां दी जाएंगी। इससे बचाव व रोकथाम की भी जानकारी मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन उपकरणों की मदद से मलेरिया निरीक्षक अपने क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी कार्य करेंगे। सीएमओ ने बताया कि, शहर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में मिल रही गंदगी की शिकायतों को ध्यान देकर वहां साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश भी दिया जा रहा है। सीएमओ के निर्देश पर ‘फाइट द बाइट अभियान’ के तहत नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्वर जुबली, इंदिरानगर, अलीगंज, चंदननगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट और मलिहाबाद लखनऊ में आशा एवं एएनएम टीमों के माध्यम से डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए 7,571 घरों में लोगों को पंपलेट बांटे गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबन्धि जानकारी भी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला अधीक्षक नगराम डॉक्टर राजेश एवं उनकी टीम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम के अंतर्गत अमवा मुर्तजापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां पर लोगों को डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *