मुख्यमंत्री ने की कैबिनेट बैठक , यूपी को मिले 13 नायाब तोहफ़े

0 minutes, 0 seconds Read

योगी ने कैबिनेट बैठक में कुल 13 प्रताव पास किये गए इस बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ताओं ने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की। प्रवक्ताओं ने बताया कि 6 चरणों में पूरी होने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना के पहले और दूसरे चरण का निर्माण कार्य मेसर्स एप्को इंफ्राटेक, तीसरे चरण का अशोका बिल्डकॉम, चौथे और पाचवें चरण का गावर कन्स्ट्रक्शन और छठे चरण के PPP मॉडल के आधार पर दो ट्रांसमिशन लाइन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ मेरठ और रामपुर में ट्रांसमिशन पावर लाइन पीपीपी पद्धति से बनाने का प्रस्ताव पास हुआ वर्ष 2021 तक नई 765 केवी जीबीआई केंद्र मेरठ तथा संबंधित लाइनों के एव 400 केवी उपकेंद्र सिंभावली के परिलक्षित लाइन निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किए उत्तर प्रदेश नगर पालिका नियमावली 2019 प्रक्षेपित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुए पास…. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पदोन्नति नियमावली में चतुर्थ संसोधन का प्रस्ताव हुआ पास… ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर विकास संचालित योजना की गाइडलाइन में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास… ई स्टाम्प नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ,तहसील स्तर पर स्टाम्प विक्रेता ई स्टाम्प की बिक्री कर सकेंगे… मदरसा आधुनिककरण योजना के धनराशि वितरण में कुल 7442 मदरसों को 60 फीसदी केंद्र का और 40 फीसदी राज्य का अंश तय करने का प्रस्ताव पास…. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय अलीगढ़ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश विश्व विद्यालय नियमावली में संसोधन का प्रस्ताव हुआ पास… बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ईपीसी के कॉन्ट्रेक्टर के चयन के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ… गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लागत और नियम संबंधी प्रस्ताव हुआ पास… बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे छह पैकेज मे बनेगा… गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे दो पैकेज मे बनेगा…. साल 2003 के कुशीनगर के विकास के संबंध में मैत्रेय ट्रस्ट से हुए अनुबंधों को निरस्त करते हुए मैत्रेय परियोजना को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पारित…निर्माण का कार्य दिलीप बिल्डकॉम को दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *