जाफ़रिया नेशनल इंटर कॉलेज में मनाया गया वार्षिक उत्सव

0 minutes, 0 seconds Read
जलालपुर अम्बेडकर नगर जाफरिया नेशनल इन्टर कालेज जलालपुर का 45 वा वार्षिक उत्सव विधालय प्रागण मे बडी धूम धाम से मनाया गया जिसमे विधालय मे शिक्षा ग्रहण किये हुये विभिन्न पदो पर आसीन नागरिक बडी संख्या मे एकत्रित हुए कुरानखानी से प्रोग्राम अारम्भ हुआ जिसके बाद हर कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रो को पुरस्कार बाटा गया इसके छात्रो ने अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया विधालय के प्रधानाचार्य शेख इब्ने हसन विधालय का परिचय कराते हुये कहा कि इस संस्था मे इंटर कक्षाओ तक विज्ञान एवं कला की शिक्षा दी जाती है विधालय समिति ने प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापक श्री मेहदी हसन की विदाई शाल एवं माला पहनाकर इनकी 40 वर्षीय सेवाओ का वर्णन किया आये हुये कवियो ने कविताओ से ज्ञान एवं देश भक्ति संदेश दिया पुराने छात्रो मे डा अब्बास मेहदी तथा डा सरदार मेहदी ने अपने अपने विचारो को व्यक्त किया अध्यापक मजाहिर हुसैन ने कार्यक्रम का संचालन किया पेठिया कालेज के प्रधानाचार्य अकबर एजाज ने अतिथियो क परिचय कराया।

लखनऊ विश्व विधालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डा अब्बास रजा नय्यर जलालपूरी ने शिक्षा के महत्तव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा से ही देश के नागरिको का कल्याण हो सकता है देश को मजबूत बनाने के लिये नई पीढियो को शिक्षित कराना अति आवश्यक है शिक्षा से ही हमारे देशवासी उन्नति कर सकते है कमेटी के सदस्य सैफी अब्बास ने आधुनिक शिक्षा की महान्ता पर प्रकाश डाला अन्त मे कार्यक्रम के अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी वाइज ने इल्म और बाबुल इल्म मौला अली की महानता बतलाते हुये कहा कि हजरत मोहम्मद साहब इल्म का शहर है और हजरत अली उसका दरवाजा है ।

इस लिये शिक्षा के लिये दरवाजे पर आना पड़ेगा उक्त अवसर पर मौलाना सईद हसन,अकबर अली,रमजान अली, जैगम अब्बास, कर्रार हुसैन, जमीर हुसैन, बाकर मेहदी, फरमान अली,मो रजी मारूफी,हसन अब्बास पहलवान,अली इमाम समेत बडी तादाद मे लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *