पीसीएफ विभाग से 1055 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक गबन करने वाला 50,000 का इनामिया भण्डार नायक गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

 प्रतापगढ़। पीसीएफ विभाग से 1055 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 54 लाख रूपये का गबन करने वाला 50,000 रूपये का इनामिया पीसीएफ विभाग का भण्डार नायक गिरफ्तार। बीते 14.11.2021 को पीसीएफ विभाग के जिला प्रबंधक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर यह तहरीर दी गयी कि पीसीएफ विभाग के भण्डार नायक संतोष कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से  कुल 1055 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक का गबन कर लिया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 931/2021 धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि का अभियोग भण्डार नायक संतोष कुमार उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना और विधिक की जा रही थी। अभियुक्त भण्डार नायक संतोष कुमार की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। आरोपी संतोष कुमार निरन्तर फरार चल रहा था, 

जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद भी अभियुक्त निरंतर फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज डॉ0 राकेश सिंह द्वारा इनाम की राशि बढ़ाते हुए 50,000 रूपये की गयी। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 जनवरी की रात्रि को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय को मुखबिर खास की सूचना मिली कि भण्डार नायक संतोष कुमार भुपियामऊ पुल के पास से खडा है, उसे वहाँ से गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे आरोपी संतोष कुमार के बयान और इलेक्ट्रानिक और अभिलेखीय साक्ष्य व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। इस सम्पूर्ण नेटवर्क में जो भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी और अन्य व्यक्ति संलिप्त हैं। उसकी गहनता से जांच कर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा अवैधरूप से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *