भाजपा समूचे प्रदेश में मंगलवार से टोली महासंपर्क अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

0 minutes, 1 second Read

 प्रतापगढ़। विधान सभा चुनाव के तिथि के घोषणा के बाद भाजपा समूचे प्रदेश में मंगलवार से टोली महासंपर्क अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के सम्पर्क किया गया। ऐसे लाभार्थियों के चंदन, कुमकुम और उनके घरों पर स्टिकर लगा के उनको भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील किया जा रहा है।यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने देते हुए बताया कि टोली सम्पर्क के दौरान कार्यकर्ता यह भी बताएंगे कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराया, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए और कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाने के साथ ही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप टोलियां बनाई गई हैं। सभी टोलियों में चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत अधिकतम 5 कार्यकर्ता होंगे। संपर्क के क्रम में सभी टोलियों के लोग कोविड व्यवहार का पालन करेंगे। लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संपर्क टोली लोगों से घरों में भाजपा के स्टीकर और झंडे लगाने का आग्रह करेगी। 

इस क्रम मंगलवार को समूचे जनपद में अभियान चलाया गया और प्रदेश सरकार के लाभार्थियों से सम्पर्क किया। मंगलवार को उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कटरा मेदानीगंज के बूथ नंबर 147 पर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित जनता के बीच लाभार्थी संपर्क अभियान की सांसद संगम लाल गुप्ता ने शुरुवात की। इस दौरान जनता ने बताया की उसे सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाएं जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,  या उज्जवला योजना, जन धन योजना और तमाम योजनाओ का लाभ मिल रह है। जन संपर्क के दौरान रमेश गुप्ता,रमेश शर्मा,प्रमोद कुमार,विनोद कुमार, वीरेंद्र गुप्ता,बच्चा गुप्ता, मो ० इकबाल आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।  हरिओम मिश्र मोहनगंज बाजार के लाभार्थियों से संपर्क किया कृष्णकांत मिश्र ने गौरा में, पवन गौतम बाबागंज में छोटे सरकार ने लालगंज में पंकज गाना ने जलेशरगंज में उक्त कार्यक्रम के दौरान, राजेश सिंह, नितिन केशरवानी, राघवेंद्र शुक्ला, बब्बू शुक्ला, विद्यासागर शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सतीश चौरसिया, छोटे सरकार, नवीन सिंह कमलेश शाहू, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा महेंद्र गुप्ता, रामआसरे पाल, राम किशोर शाहू (पूर्व चेयरमैन) सहित सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख मंडल अध्यक्ष ने सहभागिता की।

Similar Posts

0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *