डेंगू की बीमारी से 2 लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप…

0 minutes, 0 seconds Read

इन दिनों डेंगू मलेरिया का मरीज ज्यादा निकल कर आते हैं वहीं कर्नलगंज क्षेत्र में दो मरीजों की मौत डेंगू से बताई जा रही है कर्नलगंज नगर क्षेत्र गांधी मोहल्ला में दो की मौत की खबर लोगों को सनसनी फैला दी एक समाचार पत्र में खबर छपी कि डेंगू से दो मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया गोंडा की सरकारी स्वास्थ्य विभाग टीम जाकर वहां जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना की सत्यापन करने के लिए उस मोहल्ले में भी टीम गई जहां पर दो की मौत हो गई थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र ने बताया कि कर्नलगंज में दो कि जो मौतें ही हैं वह डेंगू से नहीं अन्य टीवी बीमारियों से उनकी मौत हुई है इन दिनों लोग भयभीत हैं आए दिन किसी को न किसी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में जांच के लिए पैथोलॉजी में प्लेटलेट जांच करवा कर आते हैं तो जांच से भिन्न आती हैं सरकारी विभाग पैथोलॉजी में कुछ और निकलता है वही प्राइवेट पैथोलॉजी प्लेटलेट जांच आते हैं तो उनके में कुछ और निकलता है दोनों को लेकर मीडिया कर्मी स्वास्थ विभाग कार्यालय पहुंचे और वहां जिले के सीएमओ डा0 मधु गैरोला ने बताया कि गोंडा में डेंगू के 122 मरीज जनवरी से अब तक निकल के आए हैं जिसका इलाज किया गया है कि आजादी रहा है कर्नलगंज में 13 मरीज डेंगू के पाए गए थे अभी डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है आज जो समाचार पत्रों में कर्नलगंज में दो की डेंगू से मौत के बारे में बताया जा रहा है वह एक की टीवी की बीमारी थी जिससे मौत हुई है एक अन्य बीमारी से मौत हुई है हमारी टीम मौके पर जांच करनी लिए भेज दिया है इस समय हमारे जिला अस्पताल में दो मरीज डेंगू के भर्ती है जो मरीज में उनकी प्लेटलेट जांच कराई जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *